आप अपनी राखी क्या करते है ? इससे आप अपनी किस्मत चमका सकते है।


दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की राखी, जो रक्षाबंधन के पावन दिन बाँधी जाती है उससे आप किस प्रकार अपनी किस्मत चमका सकते है.   बहुत से लोग रक्षाबंधन पर राखी तो बहुत ख़ुशी से बंधवाते है किन्तु कुछ दिन बाद उसे जल में प्रवाहित कर देते है, कुछ पीपल के पेड़ के निचे छोड़ देते है और कुछ तो ऐसे ही कही भी फेंक देते है,

किन्तु क्या आपको ज्ञात है की इस रक्षासूत्र में इतनी शक्ति होती है की ये किसी की भी आर्थिक स्तिथी और पारिवारिक स्तिथि को सुधार सकती है. बस आपको एक छोटा सा उपाए करना पड़ेगा यकीन मानिये इसका फायदा आपको एक सप्ताह में दिखना शुरू हो जायेगा. दोस्तों आपको यह राखी न तो किसी जल में प्रवाहित करनी है और न ही इधर उधर फेकनी है. आपको बस करना ये है की जब भी राखी को उतारे तो उसे पास सुरक्षित रख ले , सप्ताह भर बाद  श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आता है, आपको उस दिन सुबह - सुबह स्नान करके उस राखी को पवित्र गंगा जल में धोकर उसमे कुछ पत्ती तुलसी की डाल कर उसे लाल कपडे में बाँध ले एवं उस राखी को उसी तुलसी के पौधे में बाँध ले तथा ऊपर से गंगा जल चढ़ा कर प्रार्थना करे की की हे तुलसी माँ हमारी व  हमारे परिवार में शांति स्थापित करे एवं धन की कमी न होने पाये। मित्रो एक छोटा सा प्रयोग आपके भविष्य में सुधार कर सकता है 

Comments

Popular posts from this blog

स्वाइन फ्लू के खतरे का देसी रामबाण इलाज

पीलिया रोग के घरेलू उपचार